छत्तीसगढ़

CG – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वां जन्मदिन पर भव्य समरसता महाआरती रायपुर महादेव घाट मे संम्पन्न हुआ…

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वां जन्मदिन पर भव्य समरसता महाआरती रायपुर महादेव घाट मे संम्पन्न हुआ।

रायपुर। कार्यक्रम। दीदी मां प्रज्ञा भारती व उनके आचार्यों के नेतृत्व में #महाआरती व सभी समाज की बहनों के द्वारा माँ के नाम एक दीप प्रज्वलित किया गया।

इस महाआरती में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री यशस्वी विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा रायपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व सांसद सरोज पाण्डेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, रायपुर शहर की महापौर मीनल चौबे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्‍यक्ष विभा अवस्‍थी, चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, संजय श्रीवास्तव भंडारण गृह निगम।, प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी अध्यक्ष लौह विकास निगम, केदार गुप्ता अध्यक्ष अपेक्स बैंक, सरला कोसरिया सदस्य महिला आयोग क्षेत्र के पार्षदगण व बड़ी संख्या में #महिला बहनें उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button