CG – ग्राम बालेंगा में पंचायत स्तरीय सिक्सटी बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

ग्राम बालेंगा में पंचायत स्तरीय सिक्सटी बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उद्घाटन मैच में पिपरा और खजरावंड के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया
फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा के पटेलपारा में नवरात्रि के पावन अवसर पर द्वितीय वर्ष ग्रीन पार्क स्टेडियम में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर गुरुवार को किया गया, जिसमें पिपरा कप्तान रितेश ने टास जीत पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और खजरावंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों 81 रन बनाने में कामयाब रही। पावरप्ले में लगातार विकेटों का पतन होता रहा जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिली जिसमें पिपरा की टीम 71रन बना सकी और खजरावंड की टीम जीत से शानदार आगाज किया जिसमें मुख्य अतिथि उपसरपंच साहेब नेताम, पंच चंद्रपाल नेताम, शिवलाल मरकाम, हेमलाल नेताम, जयलाल मरकाम ग्राम पटेल संग्राम मरकाम, मालूराम नेताम और समिति के अध्यक्ष श्यामलाल मरकाम, उपाध्यक्ष दिनेश मरकाम, सचिव प्रेमलाल मरकाम, भेगराज मरकाम, राधेलाल मरकाम, नरेंद्र मरकाम, हरी मरकाम, साहिल नेताम, विजय मरकाम और ग्रामवासी मौजूद रहे।