छत्तीसगढ़

CG – महिला की मिली सिर कुचली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

दुर्ग। जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम दामोदा से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की उम्र लगभग 35 से 37 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने खेत के पास महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल स्वयं टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button