छत्तीसगढ़

CG- बर्खास्त ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक शिक्षक की सेवा समाप्त, दो सस्पेंड….

जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है, जिसने फर्जी अंकसूची के सहारे शिक्षाकर्मी वर्ग-03 की नौकरी हासिल की थी। मामले में विभागीय जांच के बाद यह तथ्य सामने आया कि शिक्षक ने नियुक्ति के लिए जो अंकसूची प्रस्तुत की थी, उसमें 12वीं में 370 अंक दर्ज थे। जबकि बाद में जनपद कार्यालय में जमा की गई अंकसूची में केवल 293 अंक पाए गए। इस तरह गलत दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति का दोषी पाए जाने पर उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया गया।

यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने स्पष्ट किया कि इस तरह की धोखाधड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ जिले में दो अन्य शिक्षकों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। शा.प्रा.शा. कोनियापाट में पदस्थ प्रधान पाठक राजेश्वर जायसवाल और बम्हनीडीह ब्लॉक के शा.प्रा.शा. रिवाडीह में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी अंब्रोस खलखों को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों शिक्षकों पर आरोप था कि वे शराब पीकर स्कूल पहुंचे और वहां छात्रों तथा स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में विभागीय जांच की गई और आरोप सही पाए गए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी कर दिए।

डीईओ कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों का आचरण शिक्षा व्यवस्था की गरिमा के विपरीत है और विद्यार्थियों के भविष्य पर नकारात्मक असर डालता है। इसलिए तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित किया जाता है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा है कि स्कूलों में अनुशासनहीनता और फर्जीवाड़े को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। विभाग का कहना है कि छात्रों के लिए शिक्षक रोल मॉडल होते हैं, और इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

जिले के शिक्षा विभाग ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियुक्ति दस्तावेजों की पुन: जांच की जाए और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस घटना के बाद अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों में भी सतर्कता देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button