CG – बेकाबू होकर पलटी CRPF जवानों से भरी बस, हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर, मौके पर मची चीख-पुकार, ड्राइवर-कंडक्टर फरार……

बालोद। बालोद से बड़ी खबर सामने आ आई है। जहां रायपुर से बीजापुर जा रही यात्री बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। इस दौरान करीब 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। बताया गया कि, हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास हुआ। घायलों को दल्लीराजहरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जाकारी के अनुसार, घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव की है। बस में 16 सीआरपीएफ जवान और करीब 15 यात्री सवार थे।
जवान छुट्टी मनाकर वापस भोपालट्टनम कैंप में ड्यूटी पर लौटने के लिए रायपुर से यात्री बस में सवार हुए थे। इस दौरान बस अचानकर अनिंयत्रित होकर पलट गई। जिसमें 20 से अधिक यात्री घायल हो गए और दो की हालत गम्भीर बताई गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को दल्लीराजहरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल इस मामले में दल्लीराजहरा पुलिस जांच जुटी है।