छत्तीसगढ़
CG 3 खिलाड़ियों की मौत: आंधी-तूफान से हादसा,करंट लगने से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत,2 की हालत गंभीर…

डेस्क : कोंडागांव जिले में करंट लगने से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई। बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में कबड्डी मैच चल रहा था। इसी दौरान मौसम बदला और अचानक तेज आंधी-तूफान आया। तभी मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया।
मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। घटना शनिवार (20 सितंबर) की रात की है। करंट की चपेट में कुल 6 लोग आए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
“मृतकों में सभी कोंडागांव के रहने वाले-”
“सतीशकुमार नेताम (24 साल), गरांजीडीही”
“श्याम नेताम (25 साल), पांडे पारा”
“सुनील शोरी (25 साल), बांसकोट”