CG ब्रेकिंग : अलसुबह ACB-EOW की ताबड़तोड़ छापेमारी, रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर सहित कई जिलों में EOW ने मारी रेड, कार्रवाई से मचा हड़कंप…..

डेस्क : छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले और शराब घोटाले मामले में ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई जारी है। रविवार को कोयला घोटाला मामले में रायपुर और अकलतरा में अधिकारियों ने दबिश दी है। वहीं, शराब घोटाले मामले में EOW ने रायपुर, बिलासपुर दुर्ग में छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने प्रदेश के 3 ठिकानों पर छापेमारी की है। राजधानी रायपुर में करीब 4 ठिकानों पर दबिश दी गई है। रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी के घर भी EOW की टीम पहुंची है। टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा बाकी अलग-अलग जगह पर कार्रवाई जारी है।
2 दिन पहले ED ने भिलाई के हुडको और तालपुरी में राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर भी छापेमारी की थी। यहां ED की टीम ने दस्तावेज खंगाले। बताया जा रहा है कि सुधाकर राव की भी घोटाले में संलिप्तता है। फर्जी बिल, बढ़े हुए बिलों के जरिए कमीशन और अवैध भुगतान कराने का आरोप है।