हाई हॉयर सेकंडरी स्कूल बेलरगांव में 54 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया…
नगरी बेलरगांव…छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के हाई हॉयर सेकंडरी स्कूल के कक्षा नवमी में नव प्रवेशी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बी पी एल कार्ड धारक परिवार की छात्राओं और विशेष पिछड़ी जाति के बालकों को शिक्षा के प्रति विशेष रूप से प्रोत्साहित करने, विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति बनाएं रखने,स्कूल छोड़ने के डर को कम करने, आवागमन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। वर्ष 2025-26 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के कक्षा नवमी की 53 छात्राओं और 1 कमार बालक कुल 54 विद्यार्धियों को गत 19 सितंबर को जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गरिमा नेताम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13, रहीं।अध्यक्षता श्री चंद्र शेखर अडील अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने की। विशिष्ट अतिथि श्री अकबर कश्यप जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला धमतरी, श्रीमती नंदनी साहू जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, श्रीमती मोहिनी साहू उपसरपंच एवं शिक्षा समिति पदेन सभापति ग्राम पंचायत बेलरगांव थे।समारोह में छात्र छात्राओं को श्री मनोहर दास मानिकपुरी अध्यक्ष भाजपा मंडल बेलरगांव,श्री प्रेमांशु प्रजापति विधायक प्रतिनिधि, श्री हुमित कुमार लिमजा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, श्री यशकरन पटेल पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, श्री उमेद दिवान पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव, श्री मौर्यध्वज सेन प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री, श्री राजेश कश्यप पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत बिरगुड़ी ने भी संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की उपादेयता किसी से छुपी नहीं है इन साधनों का बेहतर इस्तेमाल कर अपना कैरियर बनाए। प्राचार्य श्री पी सी झा द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की सहायता से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिली है। विद्यालय में छात्राओं का अनुपात बढ़ा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्री आर के देवांगन, एन सी सोम, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के प्रभारी टी आर साहू सहित स्टाफ और छात्र संघ पदाधिकारी गण सम्मिलित रहे।