स्वच्छता ही सेवा अभियान:पंडरिया नगर पालिका ने चलाया तालाब सफाई अभियान।

पंडरिया/छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विधायक भावना बोहरा के निर्देशन और नगर पालिका अध्यक्ष मंजुला देवी कुर्रे एवं उपाध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार 21 सितंबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. अमिताभ शर्मा की अगुवाई में कुशालबंद तालाब की सफाई की गई। इस दौरान आमजन को नगर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सभापति अनुराग सिंह ठाकुर, पार्षद संदीप साहू, अध्यक्ष प्रतिनिधि जैकी टंडन, कर्मचारी बृजकिशोर सोनी, सफाई दरोगा नीलेश चंद्रवंशी, जिला समन्वयक उपांशु सिंह ठाकुर, स्वच्छता कमांडो टीम, स्वच्छता दीदी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
अध्यक्ष मंजुला देवी कुर्रे ने जनता से अपील की कि तालाब हमारी धरोहर हैं,इन्हें स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है। वहीं डॉ. अमिताभ शर्मा ने कहा कि स्वच्छता किसी एक का नहीं,बल्कि सबका दायित्व है। खुले में कचरा फेंकने की बजाय कचरा गाड़ी का उपयोग करने की अपील की।
सभापति अनुराग सिंह ठाकुर ने नगर को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण का संदेश दिया।
सभी के सहयोग से पंडरिया नगर स्वच्छ, सुंदर और हरियर बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।