छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ सरगुजा ने प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाये जाने मुख्यमंत्री के नाम पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन।

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के आश्वासन उपरांत पंचायत सचिव संघ का 3 अक्टूबर तक काम बंद कलम बंद हड़ताल स्थगित

सरगुजा जिले के अंबिकापुर जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस सेंगर के अभद्र व्यवहार और अन्याय के खिलाफ पंचायत सचिव संघ ने मोर्चा खोल दिया है। अंबिकापुर जनपद पंचायत कार्यालय के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने 21 सितंबर दिन रविवार के दोपहर लगभग 12 बजे लखनपुर मंत्री निवास पहुंच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सोपा है। वहीं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के आश्वासन के बाद पंचायत सचिव संघ ने काम बंद कलम बंद हड़ताल को 3 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। अंबिकापुर जनपद पंचायत कार्यालय के प्रभारी मुख्य कार्य अधिकारी आर एस सेंगर द्वारा पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों, सरपंचों और उप अभियंताओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार अवैध उगाही और प्रताड़ना से तंग आकर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के द्वारा विगत दिनों पूर्व सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अंबिकापुर प्रभारी सीईओ को हटाए जाने की मांग की गई थी। प्रभारी सीईओ को नहीं हटाए जाने पर 22 सितंबर दिन सोमवार से पंचायत सचिवों के द्वारा काम बंद कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ होना है।तो वहीं छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा और जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी व सदस्य 21 सितंबर दिन रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे लखनपुर मंत्री निवास पहुंच पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल से मुलाकात करते हुए अंबिकापुर जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हिटलर शाही रवैया के संबंध में अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंप प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबिकापुर आर एस सेंगर को हटाए जाने की मांग की गई है। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने दशहरा पर्व तक प्रभारी सीईओ को हटाए जाने हेतु पंचायत सचिवों को आश्वासन दिया है। पर्यटन मंत्री के आश्वासन के बाद 22 सितंबर से होने काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल को छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का काम बंद कलम बंद हड़ताल 3 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा, जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, जनपद पंचायत अंबिकापुर अध्यक्ष श्याम साहू, सुनील साहू, मन्नू तिग्गा, दया पैकरा, जमुना प्रसाद, नंदलाल राम,सुनील विश्वास, शोभेन तिर्की ,बाबूलाल दास, सुरेश सोनी ,अनिल मिंज ,युवराज पवन गुप्ता शिवनारायण सिंह, मथुरा चौधरी सहित जनपद पंचायत अंबिकापुर के समस्त सचिवगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button