जिले में दूसरा झंडा कांड – दुर्गा पंडाल उखाड़ा, भगवा ध्वज का अपमान, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प कुकदूर थाना क्षेत्र के कामठी गांव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समर्थकों पर सनातन परंपरा के विरोध का आरोप – पुलिस लाठीचार्ज से कई ग्रामीण घायल।

कवर्धा/पंडरिया/नवरात्रि के पहले ही दिन कबीरधाम जिले में धार्मिक तनाव गहराने लगा है। पंडरिया ब्लॉक के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम कामठी में शुक्रवार सुबह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व सतरंगी झंडा समर्थकों ने दुर्गा पंडाल को उखाड़ फेंका और वहीं लगे भगवा ध्वज को पैरों से मारते हुए गिरा दिया। इस कृत्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण अपने प्राचीन स्थल पर दुर्गा जी का प्राण-प्रतिष्ठा करने पर अड़े हुए थे। इस पर पुलिस प्रशासन ने आपत्ति जताई, जिसके बाद धक्का-मुक्की और झड़प हुई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई महिला और पुरुष घायल हुए। स्थिति को काबू करने के लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व सतरंगी झंडा समर्थक पिछले वर्षों से शिव मंदिर परिसर जोकि (10वीं–11वीं शताब्दी का प्राचीन स्थल) पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। देवी-देवताओं की मूर्तियों को नुकसान पहुँचाने और सनातनी झंडे को हटाकर सतरंगी झंडा लगाने की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा –
दुर्गा पंडाल यहीं स्थापित होगा। आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव की मंशा रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक परंपरा और श्रद्धा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।