CG Crime: शराबी महिला हेडमास्टर का वीडियो वायरल, नशे में स्कूल पहुंचकर टेबल पर पैर रखकर सोई; जांच के बाद निलंबित….

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के स्कूलों से अब शराबी शिक्षकों की खबर आम होते जा रही है, लगभग हर रोज कहीं न कहीं से ऐसी खबर सामने आती है जो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है, हर बार हम शिक्षकों के शराब के नशे में स्कूल आते देखें हैं लेकिन इस बार की तस्वीरें हैरान कर देंगी क्योंकि इस बार एक महिला हेडमास्टर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची, इस दौरान प्रधानाध्यापिका साहिबा को जरा भी होश ही नहीं था कि वह क्या कह रहीं है और क्या कर रहीं हैं, किसी ने पूरे घटनाक्रम का विडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए जिसके बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है.
स्कूल में बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई
पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के लेवई गांव से सामने आया है जहां एक महिला प्रधानाध्यापिका के शराब के नशे में स्कूल आने की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर पिछले कुछ समय से रोज नशे की हालत में स्कूल आती थीं, जिससे इस स्कूल में पढ़ने वाले 45 बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक जैसे ही स्कूल पहुंचीं, उनकी हालत सामान्य नहीं थी. उन्होंने मध्यान्ह भोजन खाने की कोशिश की लेकिन नशे के कारण ठीक से खा भी नहीं सकीं और वहीं स्कूल की मेज पर लेट गईं. यह देखकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल से घर लौट गए.
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें शिक्षिका असंतुलित व्यवहार करती दिखाई दीं. कभी अंग्रेजी तो कभी हिंदी में कुछ भी बोलती रहीं. ग्रामीणों के अनुसार, महिला शिक्षक की जेब में रोटियां भी रखी हुई थीं, जो उन्होंने शायद खाने के लिए बचा कर रखी थीं.
परिजनों ने दी जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि शिक्षिका के पति की मृत्यु के बाद उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहा है और तब से उन्होंने शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया था. कई बार समझाने पर भी आदत में सुधार नहीं आया.
प्रशासन ने की जांच, तुरंत निलंबन
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने स्कूल का दौरा किया और जांच की. पुष्टि होते ही महिला प्रधानाध्यापिका को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
अधिकारियों पर भी गिरी गाज
इस लापरवाही के लिए संबंधित शिक्षा अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.