CG – ग्राम बड़बत्तर के हरकोपारा शीतला माता मंदिर में हुआ साफ सफाई…

ग्राम बड़बत्तर के हरकोपारा शीतला माता मंदिर में हुआ साफ सफाई
फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़बत्तर के आश्रित ग्राम हरकोपारा स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में रविवार को साफ सफाई का अभियान चलाया गया जानकारी के अनुसार इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि पर्व पहुंचने से पहले ही मंदिरों में साफ सफाई रंगरोहन किया जाता है बड़बत्तर क्षेत्र से लगे हुए ग्राम हरवेल, पीढ़ापाल, गम्हरी किबड़ा डिहीपारा बालेंगा धामनपुरी में कल मंदिरों में ज्योत जलेंगे और इसकी तैयारी भी अंतिम चरणों में है इसी कड़ी में बड़बत्तर हरकोपारा निवासी माता पुजारी रामसाय शोरी ने बताया कि आज माता मंदिर परिसर में साफ सफाई किया गया और कल सुबह ज्योत जलाया जाएगा किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भी ध्यान दिए जा रहा है इस बार श्रद्धालुओ की काफी भीड़ देखने को मिल सकती है इस सफाई अभियान में शामिल रहे
बिक्रय सोरी राजाराम मरकाम रायसिंह सोरी सोनाराम सोरी लोकेश मरकाम ,श्रवण सोरी , माता पुजारी रामसाय सोरी, ग्राम पटेल धनीराम सोरी और ग्रामीण मौजूद रहे।