CG – पंचतत्व में विलीन हुआ बस्तर का जवान, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम, हर आंखों से छलके आंसू…..

बस्तर। मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बस्तर जिले के जवान रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार आज गृह ग्राम बालेंगा में किया गया। शहीद रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो सभी की आंखें नम हो गई और उसके अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।
मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बस्तर जिले के जवान रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह गृह ग्राम बालेंगा लाया गया। जहां पूरे सम्मान और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार किया गया ।
बता दें कि 19 सितंबर को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। शाम 6 बजे के आसपास घात लगाए बैठे आतंकियों ने असम राइफल के काफिले पर हमला किया था। इसमें एक ऑफिसर के साथ ही जवान रंजीत कश्यप शहीद हो गए थे। वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।