छत्तीसगढ़

CG Accident ब्रेकिंग : सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराई बाइक, कलश यात्रा देखने जा रहे दो, युवकों की हुई दर्दनाक मौत…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। पिकअप चालक ने सड़क पर वाहन को खड़ा किया था। जिससे अचानक बाइक सवार दोस्त उससे टकरा गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार पटेलपाली में रहने वाला पंकज महंत 21 अपने साथी समीर दास बैरागी 19 साल के साथ बाइक पर सवार होकर कलश यात्रा देखने के लिए रायगढ़ की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पटेलपाली मंडी के पास बिना सिग्नल व किसी संकेत एक पिकअप चालक वाहन को सड़क पर खड़ा किया था। जिससे पंकज महंत व समीर की बाइक टकरा गए। इससे दोनों के सिर व शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट आई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आए। जहां प्रारंभिक ईलाज के बाद डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button