CG – घोर लापरवाही : परीक्षा के दिन ही स्कूल से गायब हो गए शिक्षक, घंटों इंतजार करते रहे बच्चे, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन प्राथमिक शाला लोफरी में पदस्थ दोनों शिक्षक साला खुलने के लगभग 2 घंटे तक स्कूल नहीं पहुंचे और यहां पढ़ने वाले बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते रहे।
दरअसल, यहां कक्षा पहली से आठवीं तक का स्कूल संचालित होता है और आज से त्रैमासिक एग्जाम शुरू हो रहा था। सुबह 11:00 से एग्जाम होने वाला था बच्चे सभी एग्जाम देने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षक पहुंचे ही नहीं थे। बच्चों के भविष्य से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका उदाहरण यहां पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। जब परिजनों को इसका पता चला है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों की लापरवाही की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। जब परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण समय में शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे तो फिर बाकी समय में बच्चों को कैसे शिक्षक पढ़ाते होंगे यह समझा जा सकता है। उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।