धमतरी

कल करेली बड़ी में राज्य स्तरीय महतारी सदन कार्यक्रम…मुख्यमंत्री करेंगे छत्तीसगढ़ के 51 महतारी सदन का लोकार्पण…इस कार्यकम में प्रदेश की 2.00 लाख समूह की महिलाए वर्चुअल शामिल होंगी…


धमतरी जिला कल मंगलवार 23 सितम्बर को एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा क्षेत्र कुरूद के ग्राम करेली बड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन कार्यक्रम में जिले को विकास कार्यों की एक बड़ी सौगात मिलेगी। कार्यक्रम में अध्यक्षता
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा करेंगे ।
मुख्य मंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ के 51 महतारी सदन का लोकार्पण करेंगे । जिसमें कुरूद विधानसभा क्षेत्र के 4 महतारी सदन भवन शामिल है । इस कार्यकम में प्रदेश की 2.00 लाख समूह की महिलाए वर्चुअल शामिल होंगी ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ₹245.80 करोड़ से अधिक की राशि कुल 77 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे ।

Related Articles

Back to top button