छत्तीसगढ़

CG – 2 पंचायत सचिव सस्पेंड : यहां लापरवाही बरतने पर हुई बड़ी कार्रवाई, दो पंचायत सचिव निलंबित, जाने पूरा मामला…..

बिलासपुर। जिले में दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपकों बता दें कि शासन के 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशि से जुड़े ऑनलाइन अंकेक्षण कार्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के मामले सामने आए है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी और जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत उपका के सचिवों को निलंबित कर दिया है।

चिल्हाटी पंचायत के सचिव भागबली राय पर आरोप है कि उन्होंने अंकेक्षण कार्य को राज्य संपरीक्षा बिलासपुर से पूरा कराने के निर्देशों का पालन नहीं किया। आदेशों की अवहेलना और कर्तव्यों में उदासीनता के चलते उन्हें निलंबित किया गया। इसी तरह उपका पंचायत के सचिव राजेश विश्वकर्मा को भी समान कारणों से निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button