छत्तीसगढ़
Chhattisgarh – AAP को बड़ा झटका : पूर्व प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह चावला ने दिया इस्तीफा, इस वजह से छोड़ी पार्टी…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी जसबीर सिंह चावला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आप के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संदीप पाठक को भेजा है, जिसमें उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
चावला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है और राज्य को मिले फंड के बावजूद अब तक पार्टी का बैंक खाता नहीं खोला गया। जसबीर चावला का यह बयान पार्टी के अंदर संगठनात्मक पारदर्शिता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। आपको बता दे जसबीर चावला आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ स्थापना काल से जुड़े रहे हैं और उन्होंने पार्टी के लिए लोकसभा व विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।