CG – शराब बंदी की ओर ग्राम पंचायत सोन सरपंच तारा साहू के साथ सैकड़ो महिलाएं रोज कर रही जद्दोजहद पुलिस का भी मिल रहा सहयोग पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र का एक और गांव कुकर्दी कला के बाद ग्राम पंचायत सोन अब शराब बंदी की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है यहां की सरपंच तारा साहू जब से सरपंच बनी है तब से उन्होंने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इनके साथ गांव की सैकड़ो महिलाएं भी इस काम में हाथ बटा रही हैं और गांव की महिलाएं किसी भी सूरत में गांव में पूर्ण शराब बंदी करना चाहते हैं इसमें पुलिस का भी भरपूर सहयोग ग्रामीणों को मिल रहा है समय-समय पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया जाता है कि कौन कहां पर किसके द्वारा अवैध शराब बेच रहा है जहां तत्काल पुलिस पहुंचती है और अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पड़ती है और जेल भेजती हैँ।
सोन की सरपंच तारा साहू बताती हैँ कि गांव में डेरा वाले लगातार महुआ शराब बनाने बेचने और पीने पिलाने का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ लगातार शिकायत उनके द्वारा की जा रही है और पुलिस आबकारी दोनों विभाग इनको कई बार सलाखों के पीछे डाल चुके हैं बावजूद इसके ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके कारण मेरी गांव की सारी महिलाओं ने इनके द्वारा तालाबों में चोरी छिपे रखें गए लहान को ढूंढ ढूंढ कर निकाल रहे हैं और नष्ट कर रहे हैं ताकि गांव में उनके द्वारा जो अवैध शराब का गोरख धंधा चलाया जा रहा है वह बंद हो जाए इसकी जानकारी पुलिस को भी हमारे द्वारा दी जा रही है और पुलिस भी कार्रवाई कर रही है।