Sports – सुपर चार के अपने दूसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप 2025: आज एसीसी मेंस एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने जा रहा है।
दोनों टीमें अपने पिछले मैच में जीत हासिल कर चुकी हैं। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम को अगले सुपर-4 मैच में जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही, नेट रन रेट भी फाइनल में पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण होगा। आइए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश का यह सुपर-4 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और इसे कैसे लाइव देखा जा सकेगा?
भारत बनाम बांग्लादेश एसीसी मेंस एशिया कप 2025 यह मैच बुधवार, 24 सितंबर 2025 यानी आज खेला जाएगा यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 08:00 बजे शुरू होगा, जिसमें टॉस आधे घंटे पहले होगा इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इसे सोनीलिव ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा।