छत्तीसगढ़

CG – क्रिकेट स्पर्धा – ग्राम पिटीसपाल में उद्घाटन मैच में बागबेड़ा…

क्रिकेट स्पर्धा ~ ग्राम पिटीसपाल में उद्घाटन मैच में बागबेड़ा

की टीम ने क्रिकेट में सलना को हराया

हरवेल/फरसगांव। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित गोंडवाना मैदान में महासंग्राम क्रिकेट क्लब पिटीसपाल की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर छः दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैं सलना और बाबबेड़ा के मध्य खेला गया जिसमें बागबेड़ा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 64 रन बना सकी लक्ष्य का पीछा करते हुए सलना की टीम 63 रन बना सकी काफी रोमांचक मैच देखने को मिला जानकारी के अनुसार यह मैच 22 सितम्बर को शुरू हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार 20000 रू और द्वितीय पुरस्कार विजेता 10000 रू ट्राफी दिया जाएगा और प्रवेश शुल्क 899 रू रखा गया है जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उपसरपंच मंगूराम नेताम, लालसाय, हिराऊ यादव, फूलसिंह नेताम, वासुदेव , दिगेश्वर मंडावी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मोतीराम नेताम, उपाध्यक्ष मंग‌ऊराम सचिव तोरन शोरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश नेताम, संरक्षक बिरेश नेताम मनोज, लखन, हरीशचंद, हरिलाल, कमलेश, राहुल, सोहनलाल, धनु, प्रकाश, नोगेश, फुलदास, और ग्रामवासी ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियो की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button