CG – बारिश से बुरा हाल : देखते ही देखते नाले में बह गई स्विफ्ट कार, तीन लोग थे सवार…..

सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलें में बारिश से नदी नाले उफान पर है। जिसके कारण हादसों का दौर भी जारी है। इसी बीच नाले को पार करते हुए एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
बता दें कि बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नाले और नदियां उफान पर हैं। बरमकेला के विक्रमपाली के पास किकारी नाले को नाला पार कर रही कार अचानक तेज धार मे बह गई। मौके पर मौजूद लोगों में यह नजारा देख हड़कंप मच गया। कार पानी के बहाव में तेजी से बहने लगी। समय रहते कार सवारों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं देखते ही देखते कार नदी में समा गई।
जानकारी के मुताबिक, उड़ीसा नंबर की स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने जोखिम उठाते हुए पुल के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश की। तेज बहाव में कार अचानक बेकाबू होकर नाले में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, गनीमत रही कि कार सवार तीनों व्यक्ति तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।