स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अमृत सरोवर तालाब में की गई साफ सफाई,गांव को साफ और स्वच्छ रखने दिलाई शपथ।
समूह की महिलाओं को मछली पालन गतिविधियों से जोड़ा
((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा))
छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगँवा में अमृत सरोवर तालाब में 24 सितंबर दिन बुधवार की दोपहर लगभग 12:00 से सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि जनपद अध्यक्ष शशिकला विक्रम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, महामंत्री विक्रम सिंह ,देवनारायण यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों ने समूह की दीदी और ग्रामीण जनों के साथ मिलकर अमृत सरोवर तालाब और मेड की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। तथा समूह की महिलाओं को अमृत सरोवर तालाब में मछली पालन गतिविधियों से भी जोड़ा गया। तो वही जनपद के सीईओ डॉक्टर स्वेच्छा सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए गांव को साफ और स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जनपद सीईओ डॉ स्वेच्छा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज एन.आर.एल.एम.बि.पी.एम.मनोज किसपोट्टा, ए. सी अजय तिर्कि,सरपंच सूर्य बहादुर सिंह सचिव अकृत राम बलदेव सिंह परसोतम् रूप देव साईं राजकुमारी ,वंदना टोप्पो ,सहन राम, कन्हैयालाल यादव, समूह की दिदिया एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।