छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG:भवानी वाटिका पुष्प प्रदर्शनी में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शिवलालराठी बेमेतरा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल


संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:एनईपी 2020 भारत में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौशल विकास और व्यावहारिक ज्ञान को अधिक महत्व देता है,इसी तारतम्य में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शिव लाल राठी अँग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के छात्र-छात्राओं द्वारा बेमेतरा में आयोजित हो रहे पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लिया गया स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स , कपड़े का बैग, मिलेट्स से बने व्यंजन को प्रदर्शनी में शामिल किया जिसे दर्शको तथा आयोजकों द्वारा बहुत ही सराहा गया ।भारतीय शिक्षा प्रणाली ने मुख्य रूप से पाठ्यपुस्तक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित किया है, व्यावसायिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल विकसित करने पर कम जोर दिया है। एनईपी 2020 रटंत आधारित शैक्षणिक प्रणाली से कौशल आधारित शिक्षा प्रणाली में प्रतिमान को स्थानांतरित करके इस दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास करता है। व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को स्वीकार करते हुए, एनईपी 2020 छात्रों को तेजी से विकसित होते जॉब मार्केट में फलने-फूलने के लिए आवश्यक कौशल से परिचित कराता है।इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी व शिक्षिका स्मृति अग्रवाल, शिक्षक सुधीर शुक्ला के सहयोग से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कक्षा 7वीं- 11वीं के कनिष्क साहू, साक्षी गोस्वामी, अनुष्का तिवारी, जागृति श्रीवास, विनय तिवारी, झरना साहू, मोनिका वर्मा, रंजीता वर्मा, लेखिका तिवारी, जानवी तिवारी, ख्याति साहू, दिव्या वर्मा, सफल वर्मा, रिमझिम राजपूत, अनन्या शर्मा, अनामिका साहू, श्रुति पाण्डे, जाह्नवी देवांगन, अंजली पाठक, कुनाल वर्मा सहित करीब 25 छात्र- छात्राओं  ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button