CG – बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलदामॉल में सरस्वती सायकल योजना के तहत बाँटे गए बाइसीकल पढ़े पूरी ख़बर
सरायपाली// शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय मलदामाल के स्कूल प्रांगण में आज माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया गया। यह योजना प्रदेश सरकार की बेटियों की शिक्षा,सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रांगण में सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति कुमारी भास्कर,छुईपाली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दयानिधि जाल,सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि लिंगराज साहू,विद्यालय के प्राचार्य हेमंत बाघ, सांसद प्रतिनिधि मकरध्वज साहू,प्राधिकृत अध्यक्ष घनश्याम भोई,जनपद पंचायत सदस्य दीनता कुमार,पुर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि उमाकांत मिश्रा,सरपंच लुभावनी पटेल,उप सरपंच जगमोहन भोई,भाजपा कार्यकर्ता गण,मनोरंजन साहू इंद्रजीत बरिहा,अरुण भोई,अतुल सोना,नारायण सांडे,चैतन्य पटेल,फागुराम तांडी शिक्षक गण,पालक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।