शारदीय नवरात्र में लखनपुर क्षेत्र हुआ भक्तिमय, मंदिरों और पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब।
((लखनपुर सितेश सिरदार सरगुजा)):–शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सम्पूर्ण लखनपुर क्षेत्र इन दिनों मां दुर्गा की भक्ति और श्रद्धा में सराबोर हो गया है। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। जगह-जगह मंदिरों और देवी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, वहीं अखंड मनोकामना ज्योति कलश से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
लखनपुर के प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्तों द्वारा अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर माता रानी के जयकारों से संपूर्ण मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो रहा है। इसी तरह नगर के हृदय स्थल पर स्थित भवानी मंदिर में भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। यहां भी अखंड मनोकामना ज्योति कलश जलाकर माताजी से सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की जा रही है,इसी कड़ी में नगर के नव चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा विशाल एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है, जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विद्युत सज्जा और भव्य कलाकृतियों से सुसज्जित यह पंडाल नवरात्र की आस्था और उत्साह को और अधिक दिव्यता प्रदान कर रहा है।
सिर्फ नगर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी नवरात्र की धूम स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। ग्राम जजगा के रामपुरहिन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। प्रतिदिन प्रातः एवं सायं भक्ति-गीत, मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना से गांव का वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ है।इसके अतिरिक्त लखनपुर विकासखंड के केवरी, जमगाला, लटोरी, कोरजा, गणेशपुर, गुमगरा, निमहा, कटिंदा, कुन्नी, नवापारा सहित अनेक ग्राम पंचायतों में माता दुर्गा की प्रतिमाएं विधिवत स्थापित कर दी गई हैं। ग्रामीणजन नवरात्र के नौ दिनों तक उत्साह और श्रद्धा से आरती, भजन-कीर्तन एवं पूजा-अर्चना में सहभागी हो रहे हैं।हर ओर शक्ति उपासना का यह पर्व लोगों को धार्मिक चेतना के साथ ही सामाजिक एकता का संदेश भी दे रहा है। मंदिरों से लेकर पंडालों तक गूंजते “जय माता दी” के स्वर नवरात्र की पावनता को और अधिक दिव्य बना रहे हैं।