राशिफल

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

डेस्क : राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज जातक के लिए आज का दिन ऑफिस के किसी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी । साथ ही ये यात्रा आपके आर्थिक पक्ष को भी मजबूत करेगी । लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा । मंदिर में चने की दाल दान करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।आज क्या न करें- आज किसी की चुगली ना करें।

आज का मंत्र-आज गणेश मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग -मजेंटा

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिएपूरे दिन मन में प्रसन्नता बनी रहेगी । आज आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे । जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहकर्मियों से पूरी मदद मिलेगी । आपको संतान सुख की भी प्राप्ति होगी । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे । आपका पारिवारिक जीवन बेहतर बना रहेगा ।आज क्या न करें-आज दूसरों का बुरा करने से बचे

आज का मंत्र- आज -घर में पूजा रखें।

आज का शुभ रंग – सफेद

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवालेआज का दिन शुभ है । आपको सफलता जरूर मिलेगी । जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, आज उनको बॉस से तारीफ मिलेगी । आप बच्चों के साथ शाम को कहीं घूमने जाने का प्लान बनायेंगे । अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, रिश्ते बेहतर होंगे ।आज क्या न करें- आज लेट नाइट पार्टी करने से दूर रहें।

आज का मंत्र-आज गायत्री मंत्र का जाप करें

आज का शुभ रंग – नीला

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए जातक आपके कुछ जरूरी काम पूरे होंगे । इस राशि के जो लोग थियेटर से जुड़े हैं, आज उन्हें किसी प्ले में अच्छा रोल करने को मिल सकता है । आपके करियर की सफलता सुनिश्चित होगी। आपका जीवन उज्जवल रहेगा। अगर आप किसी को पसंद करते हैंआज क्या न करें- आज शादी के रिशते को ठुकराना सही नहीं रहेग

आज का मंत्र-आज जातक गुरु मंत्र का जप करें।

आज का शुभ रंग -लेवेंडर

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक आज आप दोस्तों के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे । जो लोग फैशन डिजाइनर हैं, आज उन्हें किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है । आपको अपने किसी काम के लिए सम्मानित किया जायेगा । वहीं जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी प्रसिद्धि मिलने की संभावना है ।आज क्या न करें-आज जातकबिना का मतलब के शॉपिंग से बचें।

आज का मंत्र- आज आज गणेश मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – पीला

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों जातक आज आपको किसी एम एन सी कंपनी से इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। इंटरव्यू में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी । आर्थिक रूप से आपकी उन्नति होगी । घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, सभी काम सफल होंगे ।आज क्या न करें- आज किसी को उधार देने से बचें

आज का मंत्र- आदित्य स्तोत्र का पाठ करें।

आज का शुभ रंग – मैरून

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज के दिन आज आपकी धन-सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी । जो लोग बिजनेसमैन हैं, आज वो अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं । अगर आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो आपको वो बात अपने पार्टनर के साथ शेयर करनी चाहिए ।आज क्या न करें-आज खाना बनाने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र- आज ऊं नम: भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करें।

आज का शुभ रंग -नीला

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज जातकआपकी परेशानियों का समाधान निकलेगा और आपके मन को शांति मिलेगी । आज पैसों से जुड़े लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए । सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे । मंदिर में कुछ देर बैठकर समय बिताएं, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।आज क्या न करें-आज नशा से दूर रहें।

आज का मंत्र-आज गायत्री मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – भूरा

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज का दिनआप किसी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये एक-दूसरे से मिल सकते हैं। अगर आप किसी सामाजिक संगठन से जुड़े हैं, तो आपको समाज में सबके साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखना चाहिए । इससे आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी । ब्राहमण को कुछ दान दें, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा

आज का मंत्र- आज लक्ष्मी मंत्र का जाप करें

आज का शुभ रंग – फिरोजी

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । जो लोग कोर्ट-कचहरी के काम से जुड़े हैं, उनका काम बेहतर तरीके से पूरा होगा । आपको अपने काम में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होगी । कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा ।आज क्या न करें-किसी की चुगली करने से बचें

आज का मंत्र- आज ऊं ह्रीं श्रीं श्री महालक्ष्मीयाय नम:।

आज का शुभ रंग – गुलाबी

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज जातक किसी दूसरे के काम में मदद कराने से आपको भी फायदा होने की उम्मीद है । आप घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । बिजनेस के कुछ करीबी लोग इस आयोजन में शामिल होंगे । अपने गुरु को प्रणाम करें, जीवन में दूसरे लोगों से मदद मिलती रहेगीआज क्या न करें- आज किसी से दोस्ती करने से बचें।

आज का मंत्र-विष्णु मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – कॉफी

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज जातक के लिए आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर रख लें । समय-समय पर पानी पीने से आप खुद को बेहतर फील करेंगे । आज आप किसी चीज को लेकर ज्यादा उत्सुक हो सकते हैं ।आज क्या न करें- आज किसी को भी जूठा खाना न खिलायें

आज का मंत्र- आज हनुमान जी के मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – नीला

Related Articles

Back to top button