छत्तीसगढ़

CG – शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा में नेवता भोज का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

महासमुंद//विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गंधेलडीपा, विकासखंड- सरायपाली, जिला- महासमुन्द में सहायक शिक्षक उषा चौहान के सुपुत्र के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नेवता भोज कार्यक्रम रखा गया। नेवता भोज में बच्चों को खीर, पुड़ी,सब्जी, मीठा और फल दिया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, पालक गण एवं बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button