छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत किया ड्रोन प्रदर्शन।



((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–सेजस पीएम श्री स्कूल लखनपुर में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ड्रोन संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद उन्हें स्टेडियम में वास्तविक रूप से उड़ाकर प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए अतिथियों के समक्ष आकर्षक ड्रोन प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी अभिभावक एवं अतिथि उत्साहित हो उठे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के पूर्व अध्यनरत छात्रों के लिए गेट टूगेदर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। सेजस एवं सीबीसी इंग्लिश मिडिल स्कूल तथा सेजस हिंदी मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को आनंदमय बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा और आधुनिक तकनीकी ज्ञान के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश किशन पांडे तथा पूर्व छात्र सुरेश साहू ने भी अपने अनुभव साझा किए और बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि सचिन बंसल ने विद्यालय के विकास हेतु अपनी पार्षद निधि से 1 लाख 80 हजार रुपये की राशि साइंस पार्क निर्माण के लिए प्रदान करने की घोषणा की, जिसका उपस्थितजनों ने हर्षध्वनि से स्वागत किया।विद्यालय के प्राचार्य ऋषि पांडे ने स्वागत भाषण में विद्यालय की प्रगति, उपलब्धियों और वर्तमान समस्याओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजकिशोर पांडे, मंडल महामंत्री सचिन बंसल, सुरेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय, शिवराज सिंह, उमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं पूर्व छात्र उपस्थित रहे।इस अवसर पर सबसे विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा तैयार किए गए ड्रोन प्रदर्शन रहे, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद स्टेडियम में उड़ाकर दिखाया गया। यह आयोजन न केवल बच्चों के तकनीकी कौशल का परिचायक रहा बल्कि उनके आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को भी नई दिशा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button