छत्तीसगढ़

CG – वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कुमार मरकाम पेस कर रहे हैं खजरावड जनपद सदस्य का दावेदारी – कैलाश मरकाम

वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कुमार मरकाम पेस कर रहे हैं खजरावड जनपद सदस्य का दावेदारी – कैलाश मरकाम

केशकाल/विश्रामपुरी। (खजरावड जनपद सदस्य)अब युवा वर्ग भी राजनीतिक में आना चाहते है कैलाश मरकाम की पढ़ाई (स्नातक, PGDCA) और वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता सर्व आदिवासी समाज आज के दिन में देखा जाए तो वर्तमान में विकास नही हो पा रहा है।

अब पढ़ा लिखा व्यक्ति जनपद, सरपंच , जिला पंचायत,के लिए दवा कर रहे हैं क्योंकि वर्तमान में स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है । गांव में विकास करने के लिए युवा आगे आ रहते हैं इसलिए युवा वर्ग को मौका देना चाहिए।

सुख-दुख में आज का युवा पीढ़ी सबसे आगे रहते हैं चाहे। धरना प्रदर्शन हो या अपने हक के लिए लड़ने के लिए सबसे आगे रहते हैं कैलाश मरकाम ने न्यूज, सोशल मीडिया, मैदानी इलाकों, धरना प्रदर्शन, आरक्षण मुद्दा, में भी अहम योगदान दिया है।

कोंडागांव जिला में फसे हमारे आदिवासी समाज के बेटी को जॉब के नाम से हैदराबाद ले जाकर, दूसरा काम करवा रहे थे उसमे कैलाश मरकाम का भी अहम योगदान है अब जनपद सदस्य का दावेदारी पेश कर रहे हैं अगर जीत जाता हूं तो अच्छे से सभी समाज का साथ, सुख-दुख , गांव का विकाश करने के लिए आगे रहूंगा।

Related Articles

Back to top button