छत्तीसगढ़
CG – ग्राम पंचायत बालेंगा में जल जंगल जमीन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
ग्राम पंचायत बालेंगा में जल जंगल जमीन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा में रविवार को रोफरा ग्राम बालेंगा में जिला कोंडागांव में ग्राम सभा सशक्तिकरण एवं जल,जंगल,जमीन की प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला था जिसमें ग्राम के सभी वर्गो के समस्त ग्रामीण जन एवं युवा साथियों के साथ संरक्षण,संवर्धन, और सतत् उपयोग के लिए प्रबंधन योजना कैसे बनेगी।
आरपीएम सी और सीएफआरएमसीके बारे में विस्तार से हमारे रोफरा के मास्टर ट्रेनर तिरु.जगत मरकाम ,सोमनाथ नेताम के द्वारा जानकारी के साथ आगे की कार्ययोजना पर बल दिया गया।