छत्तीसगढ़

CG –पंचायत सचिव सस्पेंड : सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई,पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना पंचायत सचिव को भारी पड़ गया। तय समय में टारगेट पूरा नहीं होने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। मामला जनपद पंचायत सूरजपुर का है।

कल 26 सितंबर को जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की उन्नति एवं पूर्णता की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत बेलटूकरी एवं ग्राम पंचायत पीढ़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024–25 तक कुल 210 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से केवल 70 आवासों को पूर्ण किया गया है। 140 आवास पूर्णता हेतु लंबित है। ग्राम पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के स्वीकृत आवासों एवं अन्य निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है तथा आवास निर्माण कार्यों की पूर्ण करने में भी लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की प्रगति प्रभावित हुई है।

उक्त आचरण से सिद्ध होता है कि पंचायत सचिव विश्वकर्मा ने अपने पदीय दायित्व एवं कर्तव्यों के निर्वहन में में लापरवाही उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरती है जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 (1),3 (2) एवं 3(3) तथा छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1999 के नियम तीन, चार एवं पांच-छह के प्रावधानों के प्रतिकूल है तथा कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए संतोष विश्वकर्मा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बेलटिकरी एवं अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत पीड़ा को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत सूरजपुर नियत किया गयाहै।

Related Articles

Back to top button