छत्तीसगढ़

CG – इस बीमारी का बढ़ा प्रकोप, 2 लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग…..

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में डायरिया फैलने की खबर निकलकर आ रही है। इतना ही नहीं यहां दो लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं 4 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। डायरिया से मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर जनपद के पहाड़पारा इलाके में डायरिया फैल गया है। जिसकी चपेट में 9 लोग आ गए। उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं चार लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

उल्टी और दस्त से दो लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचक सर्वें शुरु किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले के लोग जिन जल स्त्रोतों से जल का उपयोग करते है, वहां से सैंपल भी लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पहाड़पारा में स्थिति नियंत्रण में हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी भी लगाी गई है।

Related Articles

Back to top button