CG – एंबुलेंस में शराब की डिलीवरी : महाराष्ट्र निर्मित इतनी पेटी देशी शराब बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश…..

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एंबुलेंस से शराब तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी राहुल साहू को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में छिपाई गई महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई है।
महतारी एक्सप्रेस से कर रहा था शराब की तस्करी
तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। अलग हथकंडे अपना कर कभी-कभी वह सफल हो जाते हैं तो कभी पकड़ा भी जाते हैं। लेकिन एक तस्कर ने शराब तस्करी के लिए जो हथकंडा अपनाया है वह हैरान कर देने वाला है। दरअसल, तस्कर शराब तस्करी के लिए बोलेरो वाहन को महतारी एक्सप्रेस की तरह इस्तेमाल कर रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके कब्जे से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।
महाराष्ट्र में बनने वाली 16 पेटी संतरी देशी शराब बरामद
यह पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 28 सितंबर को पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन को शराब तस्करी के लिए महतारी एक्सप्रेस के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वाहन महाराष्ट्र के काकोड़ी से देशी शराब लेकर कल्लूबंजारी से छुरिया की ओर जा रही है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और पडरामटोला मोड़ के पास नाकेबंदी करके वाहन को रोका गया, जिसके अंदर से पुलिस ने महाराष्ट्र में बनने वाली 16 पेटी संतरी देशी शराब के साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया। शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है।
इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी ईंद्र कुमार उर्फ राहुल साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह इस शराब को स्थानीय स्तर पर बेचने के लिए लेकर जा रहा था। लेकिन आपातकालीन सेवा में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी महतारी एक्सप्रेस में शराब की तस्करी की सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।