छत्तीसगढ़

CG – राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर जैसे सुदूर प्रदेश से दो युवा टेनिस खिलाडियों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा जैसी प्रभावी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ…

जगदलपुर। बस्तर वैसे प्राकृतिक सुन्दरता एवं वनवासी जीवन एवं परंपरा के लिए विश्वविख्यात है लेकिन अब अपने परिश्रम और मजबूती के साथ खेल के क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है हाल ही में दुर्ग में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर जैसे सुदूर प्रदेश से दो युवा टेनिस खिलाडियों का नेशनल लॉन टेनिस स्पर्धा जैसी प्रभावी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्र चि. आदित्य विश्वकर्मा(15 वर्ष) एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा छठवी के छात्र चि. वंशदीप सिंह(12 वर्ष) क्रमश: अंडर 17 एवं अंडर 12 वर्ग में नेशनल स्पर्धा के लिए चयनित हुए है,आदित्य विश्वकर्मा ने अंडर 17 में लगातार 3 जीत के साथ फाइनल में पहुचे जहाँ राज्यस्तरीय स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल हुआ और उनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु हुआ, वही वंशदीप सिंह ने लगातार 3 जीत और एक हार के साथ राष्ट्रीय स्पर्धा में जगह बनायीं है।

कोच कुणाल चालीसगाँवकर ने बताया कि शालेय राज्यस्तरीय स्पर्धा में संभाग से चयनित बालको का 100% प्रतिशत रिजल्ट आया है, आदित्य विश्वकर्मा गत वर्ष मात्र 1 पॉइंट्स से राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित होने से चूक गए थे लेकिन आदित्य ने हतोत्साहित ना होकर एक वर्ष कठोर परिश्रम किया जिसका परिणाम आज उन्हें मिला है इसके बधाई के पात्र है वही प्रतिभा के धनी वंशदीप सिंह जिन्होंने कुछ ही महीनो पहले अकादमी में प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया था इतने कम अंतराल एवं आयु में चयन होना बस्तर अंचल के लिए गौरव का विषय है साथ कोच ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर इससे अधिक चुनौतिया समक्ष होंगी परिश्रम एवं निरंतरता रुकना नहीं चाहिए।

जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन ने दोनों बालको को शुभकामनाये दी और कहा कुछ वर्ष पूर्व किये गए प्रयासों के परिणाम अब सामने आने लगे है लॉन टेनिस के क्षेत्र में बस्तर का नाम पहले राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सामने आने लगा है,अभी अंचल के तकरीबन 45 युवा बालक बालिकाए प्रशिक्षण ले रही है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ एवं बस्तर का नाम खेल जगत में अवश्य ही रोशन होगा।

Related Articles

Back to top button