छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : राजधानी में बियर बारों पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने एक साथ 7 बारों का किया लाइसेंस सस्पेंड, इन पर जारी रहेगी कार्रवाई…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश के बाद रात 12 बजे के बाद भी चालू रहने वाले 7 बार के लाइसेंस को 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि जिन बार-क्लब का लाइसेंस रद्द हुआ है, उनमें जूक पब, मोका, फ्लोरेंस, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, सेमरॉक और द सिमर्स बार शामिल हैं। इन सभी का लाइसेंस 3 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही अब नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार लाइसेंस को पूरी तरह से निलंबित करने की चेतावनी भी दी गई है।
देखें आदेश…