कांग्रेस सरकार में मिली प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूल की नहीं ली सुध
राजनैतिक भेंट चढ़ा वर्षों पुराना सरकारी स्कूल

भीलवाड़ा/बिजौलिया। (बलवंत जैन) कस्बे के तेजाजी चौक पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बनने वाली नवीन ईमारत विगत ढाई वर्षों से राजनीति की भेंट चढ़कर अधरझूल में ही अटक गई। गौरतलब है कि पुराने विद्यालय की जर्जर अवस्था को देखते हुए एवं भविष्य में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को यहां स्थापित करने के उद्देश्य से जिला जीर्ण शीर्ण कमेटी के निर्देशानुसार विद्यालय एसडीएमसी सदस्यों ने निर्णय लेकर 19 जून 2023 को इस विद्यालय की पुरानी इमारत को गिराने के आदेश दिए गए थे। साथ ही आदेश में 45 दिन के भीतर नए स्कूल भवन के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू करने की बात भी कही गई थी। उल्लेखनीय है कि उस समय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के प्रयासों से इस विद्यालय के पुनः निर्माण के लिए डीएमएफटी फंड से 2 करोड़ 65 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिली थी। पूर्ववर्ती सरकार के समय ही इस बिल्डिंग को नई योजना के फलस्वरूप जमींदोज किया गया था। चिंतनीय विषय यह है कि तब से लेकर अब तक इस नवीन इमारत को बनाने का वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा कोई सफल प्रयास नहीं किया गया। वर्तमान में यह विद्यालय जमींदोज होकर एक खाली जंगली भूखंड में परिवर्तित हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विद्यालय के पुराने भवन को ढहाकर खाली भूखंड में ही परिवर्तित करना था तो फिर इस विद्यालय की पुरानी जर्जर इमारत ही अच्छी थी। गौरतलब है कि बिजौलिया कस्बे के इंदिरा कॉलोनी में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन के निर्माण के लिए जिला मिनरल फंड से 2 करोड़ 64 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। यहां 12 क्लास रुम, 1 विज्ञान प्रयोगशाला, 1 कंप्यूटर रूम, 1 पुस्तकालय, प्रधानाचार्य कक्ष स्टाफ रूम, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाना था।
इनका कहना है–
शिक्षा जगत में क्षेत्रवासियों और विद्यार्थियों को इस विद्यालय को पुनर्निर्माण कर शीघ्र सौगात दी जाएगी। दो से तीन दिनों के भीतर मेरे बिजौलिया आने के बाद इस विषय पर संबंधित उच्च अधिकारियों की अहम बैठक लेकर विद्यालय को पुनर्निर्माण को लेकर जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी। ताकि क्षेत्र वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन विकल्प मिल सके।
गोपाल खंडेलवाल
विधायक
मांडलगढ़ विधानसभा
जिला शिक्षा कार्यालय की जीर्ण शीर्ण कमेटी के निर्देशानुसार ही विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग के कमरा नंबर 1 से 18 तक जमींदोज किए गए थे। जमींदोज के लिए निविदाएं भी निकाली गई थी। उसके उपरांत विद्यालय बिल्डिंग को गिराने का ठेका दिया गया था। साथ ही पूर्ववर्ती सरकार में 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। नए विद्यालय भवन निर्माण को लेकर मुझे आगे की जानकारी नहीं है। विद्यालय एसडीएमसी सदस्यों के निर्णय के अनुसार हमारे पास जमींदोज करने तक के आदेश थे।
दिलीप सिंह
प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजौलिया
पुरानी इमारत को जमींदोज करने से लेकर अब तक सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों की मंशा नए विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर साफ नहीं है। कस्बे के कुछ जनप्रतिनिधि इस विद्यालय की जगह को बंदरबांट करने की तैयारी में है। भाजपा विधायक से आग्रह है कि वह जल्द से जल्द इस विद्यालय निर्माण को लेकर गति प्रदान करें ताकि क्षेत्र वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिल सके।
यशवंत सिंह पुंगलिया
भाजपा नेता एवं समाजसेवी, बिजौलिया
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार एवं पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के प्रयासों से इस विद्यालय को 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। लोगों में एक उत्साह था कि क्षेत्रवासियों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा। मध्यम एवं गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल संचालको को मोटी रकम देने से निजात मिलेगी। वर्तमान भाजपा सरकार को जल्द से जल्द इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के पुनः निर्माण को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए।
गोपाल राव वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बिजौलिया