जिला समाचार
युवा पार्षद राजा पवार ने अंगारमोती ट्रस्ट दुगली में प्रसादी वितरण के लिए किया अन्नदान…अंगारमोती प्रांगण में आज मनाया जा रहा है महाष्ठमी पर्व…

धमतरी…
नगरी विकासखंण्ड के गौरव ग्राम दुगली के हृदय स्थल में विराजित माता अंगारमोती प्रांगण में नवरात्र परब धुमधाम से मनाया जा है वहीं आज महाष्ठमी पर्व की प्रसादी वितरण के लिए नगर पंचायत नगरी के युवा पार्षद राजा पवार ने अन्नदान महादान की धर्म निभाते हुए माता अंगारमोती सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव और सहसचिव भावसिंह मरकाम को अन्नदान भेंट की। वहीं पार्षद राजा पवार की दुरदर्शी सोच के लिए अंगारमोती सेवा समिति दुगली की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माता रानी से उनकी परिवार की कुशलता के लिए कामना किए ।।