छत्तीसगढ़

CG – सरकारी नौकरी : युवाओ के लिए सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ व्यापम ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रसायनज्ञ की भर्ती निकली है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग, रायपुर के तहत केमिस्ट भर्ती परीक्षा (PHEC25) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12 पद भर्ती होगी। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

कूल पदों की संख्या: 12 पद

भर्ती के लिए आवश्यक तिथियां

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि: 29.09.2025 (सोमवार)

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 22.10.2025 (बुधवार)

त्रुटि सुधार: 23.10.2025 से 25.10.2025, सायं 5:00 बजे तक

परीक्षा की संभावित तिथि: 21.12.2025 (रविवार)

परीक्षा का समय: पूर्वान्ह 11:00 से 1:15 बजे तक

व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 15.12.2025 (सोमवार)

भर्ती के लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में बी.एससी. (B.Sc chemistry)

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

वेतन-

28,700 – 91,300 (लेवल-7)

केमिस्ट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें.

केमिस्ट पदों की भर्ती परीक्षा (PHEC25) लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

सभी जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क जमा करें.

सब्मिट पर क्लीक करके फॉर्म भर दें.

आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

Related Articles

Back to top button