CG – दोस्त की हत्या : दुर्गा पंडाल के पीछे युवक की हत्या, धारदार हथियार से गला रेताकर उतारा मौत के घाट…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पंडाल के पास युवक ने अपने ही दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों युवक दुर्गा पंडाल के पीछे बैठे थे, तभी एक युवक ने दूसरे पर हमला कर दिया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल मोपका के भाटापारा में निवासी दिनेश कुमार सूर्यवंशी पंडाल के पीछे बैठा था। तभी मोहल्ले का ही कमलेश सूर्यवंशी (25) वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर अचानक धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इससे दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा गया। मौके पर मौजूद लोगों उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान आरोपी कमलेश भागने की फिराक में था लेकिन वह पकड़ा गया। मामले में पुलिस ने पूछताछ तब पता चला कि दिनेश और कमलेश ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद विवाद हुआ और कमलेश ने हमला कर दिया। इधर, आरोपी ने बताया कि मृतक उसे परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को घटना में इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस रात में आरोपी से पूछताछ कर हथियार बरामद करने और हत्या के वास्तविक कारण जानने में जुटी हुई है।