छत्तीसगढ़

बालाजी प्रेजेंट्स की ओर से लखनपुर हाई स्कूल ग्राउंड में “रास गरबा” प्रोग्राम का किया गया आयोजन, प्रतिभागियों को दिया गया इनाम।


यश विश्वकर्मा ने कई कलाकारों को दिया ट्रेनिंग।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
बालाजी प्रेजेंट्स की ओर से रास गरबा का आयोजन लखनपुर हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया, जिसका ऑर्गेनाइजर रेखा सिंह, प्रदीप सिंह कुंवरपुर(लखनपुर),रहे वही मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र प्रताप सिंह व लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू के मौजूदगी में रास गरबा प्रोग्राम का आयोजन किया गया,
इस वर्ष लखनपुर के गरबा में पहली बार छत्तीसगढ़ के कई कलाकार भी आए हुए थे,जिसमें छत्तीसगढ़ मुवी कॉलेज के नालेज फिल्म के कलाकार पिंकी साहू(हीरोइन), शीतल गुप्ता(हीरोइन) दिनू साहू (मूवी प्रोड्यूसर) कादिर खान(प्रोड्यूसर डायरेक्टर) के साथ कई कलाकार जैसे फैशन डिज़ाइनर आस्का सिंह,और बहुत सारे फैशन मॉडल्स भी इस रास गरबा में अतिथि के रूप में शामिल रहे, इस वर्ष कई कलाकारों को यश विश्वकर्मा की ओर से गरबा में ट्रेनिंग दिया गया, विगत दिन पूर्व रास गरबा शाम 7 बजे से रात के 11 बजे तक हुआ इस गरबा में विनर्स को गिफ्ट्स दिया गया।



Related Articles

Back to top button