छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : बारिश के साथ अक्टूबर की शुरुआत, मौसम विभाग की चेतावनी, 4 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश…..

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर बदलते मौसम का असर साफ नजर आ रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है। छत्तीसगढ़ में आज से अगले 3 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है। दशहरे पर भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

इस बीच, मौसम विभाग ने बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार को छोड़कर राज्य के बाकी सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 28 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा नारायणपुर में 20 मिमी दर्ज की गई।

रायपुर में मंगलवार सुबह से तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। हालांकि, दोपहर बाद बादल छाने लगे और कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। इसके बाद देर रात गरज-चमक के साथ कई इलाकों में फिर बारिश हुई।

Related Articles

Back to top button