जिला समाचार
कुदरीपारा वार्ड से पार्षद बनने के लिए मैदान में साबीर अंसारी….
Sabir Ansari in the fray to become councilor from Kudripara ward
नयाभारत बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र. 15 से साबीर अंसारी पार्षद उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच पहुँच रहे है । कुदरीपारा से साबीर अंसारी को जनता का मिल रहा आशीर्वाद उम्मीद है सेवा करने के लिए जिम्मेदारी भी जनता दे सकती है । साबीर अंसारी समाज सेवा के साथ लम्बे समय से कांग्रेस के कार्यकर्ता है एवं जिम्मेदारी से सभी चुनावों में अपनी भागीदारी निभाई है। कांग्रेस पार्टी टिकिट देती है तो वार्ड के विकास जनता के आशीर्वाद से लगातार बना रहेगा।