धमतरी

दुर्गा विसर्जन झांकी हेतु धमतरी पुलिस ने बनाई यातायात व्यवस्था एसपी धमतरी ने अपील की सहयोग करने की…


धमतरी…
बड़ी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित,घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रोक…
ड्रोन कैमरा व सादी वर्दी में तैनात जवान रखेंगे सतर्क निगरानी,दुर्गा विसर्जन झांकी महोत्सव को सुगम, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु धमतरी पुलिस द्वारा व्यापक यातायात व्यवस्था की गई है,
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा 01 एवं 02 अक्टूबर 2025 को आयोजित दुर्गा विसर्जन झांकी के लिए रूटचार्ट तैयार किया गया,इस दौरान झांकी मार्ग पर आवश्यक बैरिकेटिंग, स्टॉपर एवं ड्यूटी पाइंट चिन्हांकित किए गए हैं…
यातायात प्रतिबंध…

शहर के भीतर बड़ी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा…
घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश झांकी समाप्ति तक वर्जित रहेगा…
गंतव्य तक पहुंचने हेतु नागरिकों को सदर मार्ग से जुड़े सहायक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है…
वैकल्पिक मार्ग डाइवर्जन प्लान…
जगदलपुर से रायपुर जाने वाले वाहन – श्यामतराई बायपास से रायपुर…
दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन – बायपास होते हुए खपरी से अर्जुनी मोड़ सिहावा चौक नगरी-सिहावा मार्ग…
रायपुर से जगदलपुर जाने वाले वाहन – संबलपुर बायपास श्यामतराई बायपास जगदलपुर…
जगदलपुर से नगरी-सिहावा-बोरई जाने वाले वाहन – श्यामतराई बायपास संबलपुर बायपास अर्जुनी मोड़ सिहावा चौक शांति कॉलोनी नहरनाका नगरी-सिहावा…
नगरी-सिहावा से जगदलपुर जाने वाले वाहन – नहरनाका शांति कॉलोनी सिहावा चौक अर्जुनी मोड़ संबलपुर बायपास श्यामतराई बायपास जगदलपुर…
निगरानी एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,रात्रि 08:00 बजे से लेकर झांकी समाप्ति तक घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक यातायात पूर्णतः बंद रहेगा…
असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु सादी वर्दी में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है…
ड्रोन कैमरों के माध्यम से झांकी मार्ग और भीड़ पर विशेष नजर रखी जाएगी…
पुलिस की अपील…

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस व्यवस्था में सहयोग दें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या अप्रिय स्थिति दिखाई दे, तो तत्काल नजदीकी पुलिस अधिकारी को सूचित करें या कंट्रोल रूम धमतरी (मो. नं. 94791-92299) पर जानकारी दें।

Related Articles

Back to top button