CG – सोन के दुर्गा चौक में पूर्व सभापति ओम प्रकाश पैकरा के नेतृत्व में दुर्गा उत्सव का आयोजन श्रद्धांलुओं के लिए भंडारे का भी ब्यवस्था पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//ग्राम पंचायत सोन के दुर्गा चौक में पूर्व सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी ओम प्रकाश पैकरा के नेतृत्व में दुर्गा उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया आपको जान कर ख़ुशी होंगी की यहाँ लगातार बाहर से कलाकार जगराता कार्यक्रम में दूर दूर से बुलाए गए हैँ और इन कलाकारों भजन सम्राटो कों देखने सुनने लोगों की भारी भीड़ भी रोज जुटती रही इस दौरान गाँव में सभी वर्ग के लोगों नें उनका भरपूर साथ दिया और सभी के सहयोग से दुर्गा उत्सव बहुत ही शानदार मनाया गया।
भंडारा का आयोजन…
ओम प्रकाश पैकरा जो लगातार राजनीति में सक्रिय रहें हैँ सरपंच से लेकर जनपद पंचायत मस्तूरी में सभापति के पद में रह चुके हैँ और इनका सरल सहज़ ब्यवहार लोगों कों बहुत पसंद भी आता हैँ इन्ही के द्वारा दुर्गा चौक में विराजमान जगत जननी माँ दुर्गा की पंडाल में पहुंचने वाले श्रद्धांलुओं के लिए अपने घर के आंगन में भोजन का ब्यवस्था किया गया था कीर्तन भजन करने आने वाली टोलियों के अलावा जरुरत मंद लोंग रोज इनके द्वारा लगाए गए भंडारे में भोजन किया करते हैँ।
आगे ओम प्रकाश पैकरा बताते हैँ कि दुर्गा पूजा हिंदू कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है और देवी दुर्गा का सम्मान करता है,जिन्हें शक्ति का अवतार माना जाता है। दुर्गा पूजा भारतीय लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों है।