छत्तीसगढ़

लखनपुर में परंपरा अनुसार एक दिन बाद मनाया जाएगा दशहरा पर्व।


((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा))):–लखनपुर में दशहरा उत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी एक दिन बाद मनाया जाएगा। यह परंपरा स्टेट जमाने से चली आ रही है। ऐतिहासिक जानकारी के अनुसार अंबिकापुर रियासत के महाराज दशहरा पर्व में सम्मिलित होने के बाद लखनपुर आते थे, जिसके कारण यहां दशहरा एक दिन बाद मनाया जाने लगा और तब से यह परंपरा आज भी कायम है।
इस वर्ष रावण दहन समिति द्वारा साक्षरता मिनी स्टेडियम में लगभग 70 फीट ऊँचे रावण के पुतले का निर्माण कराया गया है। स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार इस विशाल पुतले को अंतिम रूप दिया जा चुका है। भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न होगा। इस आयोजन की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राजेश अग्रवाल करेंगे।
रावण दहन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में कृपा शंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडे, सुरेश साहू, दिनेश बारी, नीरज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजेंद्र जायसवाल, दिनेश साहू, दिनेश गुप्ता, हरविंद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल एवं अभिषेक साहू शामिल हैं।
इसी तरह, शहर की दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। चेतना दुर्गा पूजा समिति (अध्यक्ष  हरविंद अग्रवाल) एवं बाजारपारा दुर्गा पूजा समिति (अध्यक्ष ओमप्रकाश कुर्रे, स्थापना वर्ष 1944) की प्रतिमाएं शोभायात्रा के बाद मिनी स्टेडियम पहुंचेंगी, जहां रावण दहन उपरांत देवतालाब में विसर्जन किया जाएगा।
उधर, दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु लखनपुर थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भीड़भाड़ के दौरान जेबकतरी और असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए इस बार पहली बार ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। नगर पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इसकी व्यवस्था की गई है।
साथ ही, मोटरसाइकिल पर तीन–चार सवारी बैठाकर चलने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले एवं हुल्लड़बाजी करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button