राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुगली विद्यालय के छात्र का कबड्डी में चयन…
Dhamtari…
दिनांक 06 सितम्बर से 09 अक्टूबर 2025 तक महासमुंद जिले में आयोजित होने वाली 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के कक्षा 11वीं कला के छात्र दीपक कुमार का चयन हुआ है। दीपक कुमार इस प्रतियोगिता में बालक अंडर-19 वर्ग कबड्डी में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। विद्यालय के प्राचार्य श्री लालित कुमार सोम एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दीपक कुमार सहित सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर. साहू, विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी श्री खे्मराज साहू, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री थॉमस पॉल, श्री खोमन सिंह सहारे एवं श्री अशोक कुमार गजबल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शकीला देवदास ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बंशी लाल सोरी ने भी इस गौरवमयी अवसर पर हर्ष व्यक्त किया।इस जानकारी से अवगत कराते हुए विद्यालय के व्यायाम शिक्षक एवं प्रशिक्षक श्री केशव कुमार जलक्षत्री ने बताया कि यह उपलब्धि विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।