छत्तीसगढ़
CG – नशे में धुत युवक की गुंडागर्दी : सरेआम करता रहा दो युवकों की बेल्ट से पिटाई, तमाशबीन बने लोग……

कोरबा। नशे में धुत्त युवक दो युवकों को आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर बेस्ट से पिटाई करता रहा। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। ये मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत खरमोरा अटल आवास का है। सरेआम बेल्ट से पिटाई कर रहे युवक से दोनों युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की मांग कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भी युवक पिटाई करता रहा।
बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का है, वहीं मार खाने वाले मुड़ापार के हैं। खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों के उत्पात से लोग परेशान हैं।