छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, MLA बनने से पहले किया था ये कांड, जानिए क्या है पूरा मामला…..

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला सहकारी बैंक चाम्पा एवं बम्हनीडीह में धोखाधड़ी मामले में कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू और कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चांपा पुलिस ने 420, 468, 267, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक विधायक बनने से पहले बालेश्वर साहू कोसमंदा सहकारी समिति में पूर्व में समिति प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने गौतम राठौर के साथ मिलकर गड़बड़ी की थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगाकर 42 लाख 78 हजार रुपये आहरण कर लिया। इस घोटाले के वक्त गौतम राठौर कोसमंदा में विक्रेता के पद पर कार्यरत थे। इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद चाम्पा पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है।

इस मामले को लेकर पहले भी हो चुकी है FIR

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर पहले भी FIR दर्ज की गई थी। पड़ोसी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने पर केस दर्ज हुआ था। जांच में सही पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि जमानती होने के कारण विधायक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button